Petrol Pump Kaise Khole 2024-2025 आवेदन प्रक्रिया

पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

अभी जल्दी में भारत सरकार ने Petrol Pump Ka Licence लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया है| इससे पहले पेट्रोल कंपनियां पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन निकालती थी| जिसकी जानकारी प्रभावशाली लोगों को होती थी, और वे किसी प्रकार पेट्रोल पंप का लाइसेंस पाने में कामयाब हो जाते थे| लेकिन अब पेट्रोल पंप के लाइसेंस में बदलाव कर दिया गया है| Petrol Pump Ka Licence कोई भी आवश्यक नियम और शर्त पूरा करने के बाद पा सकते हैं| पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया है| अब आपको ऑनलाइन आवेदन करके ऑनलाइन ही शुल्क का भुगतान करना होगा| और आवेदन की प्रोसेसिंग की हर स्थिति की जानकारी ईमेल और SMS द्वारा आप तक पहुंचा दी जाएगी|

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • भूमि / लीज एग्रीमेंट सम्बंधित दस्तावेज़।
  • भूमि का नक्शा सम्बन्धी दस्तावेज़।
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर id
  • फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक और 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
पेट्रोल पंप के लिए जमीन के नियम?
  • अगर आपकी जगह स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर है तो आपको कम से 1200वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होगी.
  • यदि आप अर्बन एरिया या शहर में अपना पेट्रोल पम्प खोलना चाहते है तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होगी
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 50 लाख से 70 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. जिसका 5% आपको कंपनी द्वारा वापस मिल जाएगा
  • संपत्ति के documents पुरे होने चाहिए जिसमे संपत्ति का address और टाइटल लिखा हो।
  • अगर जमीन आपकी अपनी नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • अगर आपने जमीन lease पर ली है तो lease agreement का होना अनिवार्य है, और अगर आपने ज़मीन को ख़रीदा है तो रजिस्टर्ड सेल डीड होना ज़रूरी है.
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

पेट्रोल पम्प खोलने की requirement क्या है?

पहले पेट्रोल पंप में आवेदन करने की उम्र 21-45 वर्ष थी जो अब बढ़ा कर 60 वर्ष कर दी गयी है और आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन थी जिसे घटा कर 10वीं पास कर दिया गया है| नए नियमों के तहत डीलरशिप शुरू करने के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही सिक्युरिटी डिपॉजिट में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है कि अगर आपके पास कम पैसे हैं तो भी पेट्रोल पंप लिया जा सकता है।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इंडियन सिटीजन होना जरुरी है
  • कम से कम 10th यानी मेट्रिक होना चाहिए
पेट्रोल पंप एक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस है और ये साबित करने के लिए मुझे आपको ज्यादा कुछ नहीं कहना होगा क्यूंकि अपने ये जरूर देखा होगा की जिसने पेट्रोल पंप खोला है वो मालामाल है और एक से दो, दो से तीन और तीन से चार पेट्रोल पंप खोले जा रहे है। पेट्रोल और डीजल की कंपनियां जैसे Essar , HP , भारत पेट्रोलियम, Reliance पेट्रोलियम, इत्यादि हमेशा नया पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन देती है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। आप गॉंव में हों या शहर में, अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जगह है तो आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • भारत पैट्रोलियम
  • एस्सार आयल लिमिटेड
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन
  • रिलायंस पैट्रोलियम लिमिटेड
  • इंडियन आयल कारपोरेशन

भारत की 5 प्रमुख पेट्रोल कंपनियां

  • भारत पैट्रोलियम
  • एस्सार आयल लिमिटेड
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन
  • रिलायंस पैट्रोलियम लिमिटेड
  • इंडियन आयल कारपोरेशन
पेट्रोल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

सब खर्च को हटा कर अगर देखा जाये तो 2.5 से 3 रुपैये का प्रॉफिट प्रति लीटर है। यदि आप एक दिन में कम से कम 3000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो दिन भर में 7000 से 9000 की कमाई है। वे पेट्रोल पंप जो बहुत अच्छी जगह पर है वो एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल आराम से बेच देती है। एक दिन में 5000 लीटर का मतलब है 15000 रुपैया रोज़ कमाई।

Apply Now

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?

भारत में Petrol Pump Kholne पर होने वाले खर्चे पेट्रोल पंप खोलने की लोकेशन पर निर्भर करता है| अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में Petrol Pump खोलते हैं, तो पेट्रोल पंप खोलने की लागत लगभग 10 लाख से 15 लाख आती है| वहीं पर अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलते हैं, तो पेट्रोल पंप खोलने की लागत 20 लाख से 25 लाख तक आती है| पेट्रोल पंप खोलने के अंतर्गत निवेश की गई राशि इस प्रकार हो सकती है|

  • म्यूच्यूअल फंड, शेयर, और ब्रांड के लिए कुल मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा|
  • चालू खाता (Current Account) में जमा की हुई राशि निवेश के लिए मान नहीं किया जाएगा|
  • गहने और नगदी रुपए भी निवेश में नहीं रखा जाएगा|
  • म्यूच्यूअल फंड
  • डीमेट फार्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर
  • बांड
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
  • बचत खाता बैंक में जमा पैसा
  • डाक योजनाओं में जमा पैसा
  • चार्टर्ड अकाउंट द्वारा संपत्तियों का मूल्यांकन प्रमाणित होना चाहिए|
Apply Now

भारत में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कैसे खोले?

पेट्रोल पंप बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है और अगर आप अच्छी जगह में पेट्रोल पंप खोलते हैं तो आप बहुत ज्यादा धन कमा सकते हैं। आज मैं आपको पेट्रोल पंप खोलने की जानकारी और उसका पूरा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। इस आर्टिकल में मैं नया पेट्रोल पंप खोलने से सम्बंधित हर जानकारी दूंगा, अगर आपके मन में सवाल है की पेट्रोल पंप कैसे खोले तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्यूंकि इसमें मैं पेट्रोल पंप खोलने के सम्बंधित सारी जानकारी दूंगा जैसे की:-
  • पेट्रोल पम्प खोलने के नियम क्या है?
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?
  • पेट्रोल पंप खोलने में खर्च?
  • पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
  • पेट्रल पंप में Profit margin कितना है?

Petrolpump Apply For Dealership